दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

28 July Love Rashifal : जानिए किन राशियों के पारिवारिक वातावरण में बनी रहेगी शांति, किन्हें तनाव का करना पड़ेगा सामना - aaj ka love rashifal

Hindi Me Aaj Ka Love Rashifal : चंद्रमा राशि बदलकर शुक्रवार को वृश्चिक राशि में होगा. वृषभ राशि वालों को घर परिवार में आज किसी से विवाद हो सकता है. सिंह राशि वालों को आज किसी प्रिय मित्र के साथ हुई मुलाकात शुभ फलदायी होगी. पढ़ें पूरी खबर.. 28 July Love Rashifal. Today Love Horoscope.

28 July Love Rashifal
28 जुलाई का राशिफल

By

Published : Jul 28, 2023, 12:05 AM IST

मेष राशि (ARIES) चंद्रमा राशि बदलकर शुक्रवार को वृश्चिक राशि में होगा. आज आप अस्वस्थता एवं चिंता का अनुभव करेंगे. शरीर में थकान, आलस्य एवं मन में अशांति रहेगी. आप थोड़े क्रोधित रहेंगे, जिससे काम बिगड़ सकता है. धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा. आप आज जो भी प्रयत्न करेंगे, वे गलत दिशा में हो सकते हैं.

वृषभ राशि (TAURUS)
आप को अपने प्रिय दोस्तों और स्वजनों के साथ घूमने- फिरने का आनंद प्राप्त होगा. सुंदर वस्त्र-आभूषण और भोजन का अवसर मिलेगा. दोपहर के बाद स्थिति आपके नियंत्रण से हट सकती है. वाहन आदि धीमे चलाएं. घर-परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. यह स्थिति आपके नियंत्रण में नहीं रहेगी.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज आपके परिवार का वातावरण उल्लासपूर्ण रहेगा. शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा. आप के अधूरे काम पूरे होने से आनंद में वृद्धि होगी. दोपहर के बाद आपका ध्यान मनोरंजन पर रह सकता है. मित्रों एवं स्वजनों के साथ घूमने-फिरने का अवसर आपको प्राप्त होगा.

कर्क राशि (CANCER)
पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति और प्रसन्नता का अनुभव होगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. आज मित्रों या परिजनों के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. एकाग्रतापूर्वक काम करने से सफलता अवश्य मिलेगी.

सिंह राशि (LEO)
किसी प्रिय मित्र के साथ हुई मुलाकात शुभ फलदायी होगी. परिणाम स्वरूप दिनभर मन प्रसन्न रहेगा. संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. आज आप परोपकार के काम में लगे रहेंगे.

कन्या राशि (VIRGO)
आज लव पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का मौका मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता में रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. मां के स्वास्थ्य का आज ध्यान रखें. आपको आज प्रतिकूलताओं के लिए तैयार रहना पड़ेगा.

तुला राशि (LIBRA)
आज का दिन आनंद में गुजरेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी. स्वजनों के साथ आज भेंट होगी. मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी. संबंधों में उतार-चढ़ाव आपको परेशान कर देगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख और शांति रख पाएंगे. विचारों पर नकारात्मकता छाई रहेगी, जिसे दूर करने का प्रयास करें. धार्मिक काम पर खर्च हो सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी के साथ विवाद आपको नुकसान पहुंचा सकता है. घर-परिवार में किसी के साथ विवाद से बचें. ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
सपरिवार मांगलिक कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर मिलेगा. स्वजनों का साथ मिलने से आपको हर्ष होगा. दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव होगा. प्रेम जीवन में उत्साह बना रहेगा. समाज में आपका यश बढ़ेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज सावधानी बरतें. दुर्घटना होने का भय बना रहेगा. अधिक परिश्रम में कम सफलता मिलने से निराशा होगी. परिवार में किसी से विवाद होगा. आसपास का वातावरण भी अशांत रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आपको अपने मित्रों से लाभ हो सकेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आप प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. परिजनों से आप संतोष और खुशी प्राप्त कर सकेंगे. यात्रा या वैवाहिक प्रसंग में जाने की संभावना है. आपको शारीरिक और मानसिक खुशी मिलेगी.

मीन राशि (PISCES)
आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है. पिता एवं बुजुर्गों से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. उन्नति के संयोग बनेंगे. सरकारी कामों में लाभ होगा. आज लाइफ पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details