दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 July Love Rashifal : जानिए आज किन राशि वालों के लव लाइफ में आनंद की होगी वृद्धि, किनके गृहस्थ जीवन में हो सकता है मनमुटाव - aaj ka love rashifal

Hindi Me Aaj Ka Love Rashifal :चंद्रमा आज कन्या राशि में उपस्थित है. मेष राशि से जुड़े लोग आज लाइफ पार्टनर के साथ नजदीक आयेंगे. तुला राशि वाले आज क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को नरम बनाए रखें. वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...Today Love Horoscope.

25 July Love Rashifal
25 जुलाई का राशिफल

By

Published : Jul 25, 2023, 12:04 AM IST

मेष राशि (ARIES) : चंद्रमा आज (मंगलवार) कन्या राशि में उपस्थित होगा. परिवार का आनंददायी वातावरण भी आपके मन को खुश रखने में सहायता करेगा. घर में सुखदायी घटना घटेगी. शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी. लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में निकटता आएगी. सामाजिक क्षेत्र में आपको यश मिलेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
लव लाइफ में संतुष्टि के लिए आपको अपने प्रिय की भावना का भी सम्मान करना होगा. पेट से संबंधित रोग होने से चिंता बढ़ेगी. दोपहर के बाद आप थोड़े आलसी बने रहेंगे. हालांकि आज लोग आपके काम और व्यवहार की तारीफ कर सकते हैं. मन में चिंता बनी रहेगी.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज आप में ताजगी का अभाव रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होने की भी आशंका रहेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद होने से मन अशांत रहेगा. किसी राजनीतिक और बौद्धिक चर्चा से आज दूर ही रहें.

कर्क राशि (CANCER)
आज रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ मिलना-जुलना हो सकता है. उनके प्रेम से आपके आनंद में वृद्धि होगी. विरोधियों के सामने मजबूत मनोबल से टिके रहेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित हो सकते हैं.

सिंह राशि (LEO)
आज भाइयों से लाभ होगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त होगी. स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. दोपहर के बाद आपको विशेष रूप से संभलकर चलने की सलाह दी जाती हैं.

कन्या राशि (VIRGO)
आप वाणी के प्रभाव से कोई विशेष काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. इससे अन्य लोगों के साथ आपके प्रेम संबंध बढ़ेंगे. किसी पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं. पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. रुचिपूर्ण भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

तुला राशि (LIBRA)
क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को नरम बनाए रखें. वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं. नियमों से जुडी़ बातों और निर्णयों को सोच-समझकर करें. नियम से हटकर कोई काम करने से आप परेशान हो सकते हैं. कोई कनफ्यूजन हो, तो आज उसे दूर करने का प्रयास करें.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
लाइफ पार्टनर की तलाश के लिए आज का दिन शुभ है. मित्रों के साथ प्रवास पर घूमने जा सकते हैं. जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक गुजरेगा. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध और उग्रता बढ़ेगी. किसी के साथ गुस्से वाला व्यवहार ना करें. आज सिर दर्द या जोड़ों में दर्द की आशंका बनी रहेगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज का दिन घर-परिवार में धन आगमन के लिए शुभ है. आज परिवार में आनंद-उल्लास बना रहेगा. इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. मित्रों से हुई भेंट से मन खुश रहेगा. प्रवास और पर्यटन का योग है. संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज परिवार के साथ विदेश जाने के इच्छुक लोगों का प्रयास सफल हो सकता है. परिजनों में आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहेगा. पिता की ओर से लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में मनमुटाव हो सकता है. प्रेम जीवन में भी असंतुष्टि रहेगी.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज बाहर खाने-पीने से आज आपको बचना चाहिए. अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टालने में सफल हो सकेंगे. दोपहर के बाद किसी बात की प्रसन्नता होगी. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. भाई-बहनों से लाभ होने की भी संभावना है.

मीन राशि (PISCES)
किसी मनोरंजन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दोपहर के बाद परिस्थिति में परिवर्तन का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है. संतान की जरूरतों पर काफी पैसा खर्च होगा, इसका तनाव न लें. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details