दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जादूगर' के 'जादू' से आजाद हो गई राजस्थान की जनता: गजेंद्र सिंह शेखावत - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा हमला बोला है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान जादूगर के जादू से बाहर आ गया है पढ़ें पूरी खबर...(Assembly Election 2023, Assembly Election 2023 results update, Election 2023 results, telangana Election Results 2023)

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By PTI

Published : Dec 3, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:12 PM IST

जयपुर:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना में भाजपा को बहुमत मिल गया है. इस वजह से पार्टी काफी उत्साहित है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है. शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग 'जादूगर' के 'जादू' से बाहर आ गए हैं. 'जादू' खत्म हो गया है और राजस्थान जादूगर के जादू से बाहर आ गया है. उन्होंने कहा, लोगों ने महिलाओं के सम्मान और गरीबों के कल्याण के लिए वोट किया है.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बयान में ये भी कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा था कि राजस्थान में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी. क्योंकि हमे पीएम मोदी और हमारे पार्टी के द्वारा जनता के लिए किए गए कामों पर भरोसा था. बता दें, पीएम मोदी आज शाम दिल्ली में पार्टी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details