जयपुर:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना में भाजपा को बहुमत मिल गया है. इस वजह से पार्टी काफी उत्साहित है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है. शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग 'जादूगर' के 'जादू' से बाहर आ गए हैं. 'जादू' खत्म हो गया है और राजस्थान जादूगर के जादू से बाहर आ गया है. उन्होंने कहा, लोगों ने महिलाओं के सम्मान और गरीबों के कल्याण के लिए वोट किया है.