नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि शाम पांच बजे तक गोवा में 77.94 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 61.06 प्रतिशत और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. आयोग ने बुर्जगों और दिव्यांगों को मतदान के लिए डोली में ले जाने से लेकर कोविड मरीजों तक को मतदान कराने के इंतजाम किये थे, ताकि विधान सभा चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से कोई भी योग्य मतदाता नहीं चूके.
सोमवार को गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न हो गये, जबकि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. चुनाव परिणामों की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी. इस बीच, गोवा में चुनाव अधिकारियों ने कहा कि राज्य में 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़ा 80 प्रतिशत को पार कर सकता है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कुणाल ने कहा कि कहा कि कुल मतदान प्रतिशत 78.94 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा, यह मतदान का अंतरिम प्रतिशत है, बाद में सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे. मतपत्रों की गिनती के बाद मतदान का आंकड़ा 80 प्रतिशत को पार कर सकता है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के स्वयंसेवियों की मदद से उत्तराखंड में विशेष दिव्यांग डोली तैनात की गई थी, ताकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा सके.