दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपचुनाव परिणाम: सात में से चार सीटों पर भाजपा की जीत, एक-एक सीट पर टीआरएस, शिवसेना उद्धव और राजद जीते

देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के परिणाम आ गए. बीजेपी ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत दर्ज की. जबकि टीआरएस ने मुनुगोड़े, शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा सीट पर जीत हासिल की है.

विधानसभा उपचुनाव
विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Nov 6, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे रविवार को आ गए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है और दोनों सीटें आदमपुर और मुनुगोड़े गंवानी पड़ी हैं. जबकि बीजेपी के खाते में आदमपुर सीट जुड़ गई है. कुल सात सीटों के नतीजों में चार सीटों पर बीजेपी, एक-एक सीट पर शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे), टीआरएस और आरजेडी ने जीत हासिल की है. जबकि अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने एकतरफा और सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोड़े, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था. जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से 5 सीटें विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं, जबकि तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थीं.

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट: यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. ये सीट अमन के पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी को मात दी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के तहत पिछली तीन नवंबर को 57.35 फीसदी मतदान हुआ था.

बिहार में गोपालगंज में भाजपा तो मोकामा सीट राजद ने जीती : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए मुकाबला बराबरी का रहा क्योंकि दोनों ने एक-एक सीट जीती. इस साल अगस्त में हुई राजनीतिक उथल-पुथल में आरजेडी नीत महागठबंधन के सत्ता में आने और बीजेपी के बाहर होने के बाद से ये उपचुनाव दोनों का पहला शक्ति-प्रदर्शन था. आरजेडी का मोकामा में जीत का अंतर इस बार घट गया, वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में बीजेपी से शिकस्त मिली. मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह (आरजेडी) को अयोग्य करार दिए जाने और गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण दोनों सीट पर उपचुनाव कराया गया. पिछले विधायकों की पत्नियों ने दोनों सीट पर अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जीत हासिल की है. आरजेडी प्रत्याशी और अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 16,000 से अधिक मतों के अंतर से मोकामा सीट जीत ली. गोपालगंज सीट पर सुभाष सिंह की पत्नी व बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने जीत दर्ज की.

तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर टीआरएस की जीत: तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस को जीत मिली. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को हराया. कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को 21,243 वोट मिले हैं. यहां का उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा था. क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में रही. जिसमें तेलंगाना भी शामिल है.

ओडिशा में बीजेपी का लहराया परचम :ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया. धामनगर सीट 19 सितंबर को बीजेपी विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार व सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,470 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं.

महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मिली सफलता : मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की. इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए. बीजेपी ने उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटा लिया था जिसके बाद से ये चुनाव महज औपचारिकता भर रह गया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.

हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी विजयी : हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 में यहां बीजेपी की सोनाली फोगाट को हराया था. सोनाली फोगाट का इस साल गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें -गुजरात में मौजूदा सांसदों, विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं : पाटिल

(इनपुट- एजेंसियां)

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details