नई दिल्ली : देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे रविवार को आ गए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है और दोनों सीटें आदमपुर और मुनुगोड़े गंवानी पड़ी हैं. जबकि बीजेपी के खाते में आदमपुर सीट जुड़ गई है. कुल सात सीटों के नतीजों में चार सीटों पर बीजेपी, एक-एक सीट पर शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे), टीआरएस और आरजेडी ने जीत हासिल की है. जबकि अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने एकतरफा और सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोड़े, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था. जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से 5 सीटें विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं, जबकि तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थीं.
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट: यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. ये सीट अमन के पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी को मात दी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के तहत पिछली तीन नवंबर को 57.35 फीसदी मतदान हुआ था.
बिहार में गोपालगंज में भाजपा तो मोकामा सीट राजद ने जीती : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए मुकाबला बराबरी का रहा क्योंकि दोनों ने एक-एक सीट जीती. इस साल अगस्त में हुई राजनीतिक उथल-पुथल में आरजेडी नीत महागठबंधन के सत्ता में आने और बीजेपी के बाहर होने के बाद से ये उपचुनाव दोनों का पहला शक्ति-प्रदर्शन था. आरजेडी का मोकामा में जीत का अंतर इस बार घट गया, वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में बीजेपी से शिकस्त मिली. मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह (आरजेडी) को अयोग्य करार दिए जाने और गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण दोनों सीट पर उपचुनाव कराया गया. पिछले विधायकों की पत्नियों ने दोनों सीट पर अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जीत हासिल की है. आरजेडी प्रत्याशी और अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 16,000 से अधिक मतों के अंतर से मोकामा सीट जीत ली. गोपालगंज सीट पर सुभाष सिंह की पत्नी व बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने जीत दर्ज की.
तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर टीआरएस की जीत: तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस को जीत मिली. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को हराया. कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को 21,243 वोट मिले हैं. यहां का उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा था. क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में रही. जिसमें तेलंगाना भी शामिल है.