दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Assam Police Station Attack : हिरासत से भागने के दौरान मुख्य आरोपी की मौत - गुवाहाटी न्यूज

असम पुलिस ने नगांव जिले में एक थाने पर हमले के सिलसिले में मुख्य आोरीप आशिकुल इस्लाम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पूछताछ के आधार पर पुलिसकर्मियों का एक दल हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए उसे सोमवार सुबह जुरिया स्थित उसके आवास पर ले जा रहा था.

assam-police-station-attack
नगांव थाना आगजनी मामला

By

Published : May 30, 2022, 3:44 PM IST

Updated : May 30, 2022, 3:52 PM IST

गुवाहाटी :असम के नगांव जिले में भीड़ को पुलिस थाने में हिंसा के लिए उकसाने के मुख्य आरोपी की सोमवार सुबह कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने के दौरान एक हादसे में मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशिकुल इस्लाम जिस पुलिस दल के साथ जा रहा था, उसके काफिले में शामिल एक वाहन की टक्कर से वह उस समय घायल हो गया, जब वह हिरासत से भागने का प्रयास कर रहा था.

नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने पत्रकारों से कहा कि आरोपी को नगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लीना के मुताबिक, घटना में एक उप-निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. गौरतलब है कि आशिकुल इस्लाम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पूछताछ के आधार पर पुलिसकर्मियों का एक दल हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए उसे सोमवार सुबह जुरिया स्थित उसके आवास पर ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें-हिरासत में मौत के आरोप पर असम DGP ने दी सफाई, थाने पर हमला मामले में 20 लोग गिरफ्तार

लीना डोले के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के घर से दो पिस्तौल, गोला-बारूद और एक लाल टी-शर्ट बरामद की है. यह कथित तौर पर वही टी-शर्ट है, जिसे आशिकुल इस्लाम 21 मई को एक पुलिस थाने पर भीड़ के हमले से जुड़े वीडियो में पहना नजर आ रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 30, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details