गुवाहाटी:असम और मेघालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वे इस साल के अंत तक कम से कम छह इलाकों में अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. गुवाहाटी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि समाधान निकालने के लिए पूर्व में गठित की गई सीमा समितियां 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी. इससे पहले सुबह दोनों मुख्यमंत्रियों ने कामरूप जिले के लंगपिह में विवादित स्थल का दौरा किया.
संगमा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि समितियां अपनी-अपनी राज्य सरकारों के समक्ष रिपोर्ट रखेंगी और विभिन्न पक्षों से बात करेंगी. इसके बाद एक साफ तस्वीर सामने आएगी और उसके बाद अंतिम निर्णय किया जाएगा.