गुवाहाटी (असम): असम सरकार ने गोलाघाट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक पांच सितारा होटल स्थापित करने के लिए असम पर्यटन विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने राज्य मंत्रिमंडल से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस फैसले की घोषणा की.
असम: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को जल्द मिलेगा पांच सितारा होटल, सरकार ने दी मंजूरी - असम सरकार
असम राज्य के गोलाघाट जिले में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के बीच आकर्षण केंद्र रहता है. हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं, इसी के चलते असम सरकार ने यहां पांच सितारा होटल के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
पढ़ें:भारतीय सेना खरीदने जा रही है 1000 सर्विलांस कॉप्टर्स, टेंडर किया जारी
बरुआ ने यह भी बताया कि हयात ग्रुप ऑफ होटल्स इस बहु करोड़ की परियोजना का हिस्सा होगा और वे इसे लागू करेंगे. राज्य सरकार हयात समूह को होटल स्थापित करने में भूमि आवंटन आदि सहित सभी आवश्यक रसद और प्रशासनिक सहायता प्रदान करेगी.