दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम सरकार ने 3,400 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि को अतिक्रमण से किया मुक्त - assam

असम सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बताया कि असम वन विभाग ने 2016 से 2020 तक 3,400 हेक्टेयर से अधिक वनभूमि को असम सरकार से मुक्त कराया है.

अतिक्रमण से किया मुक्त
अतिक्रमण से किया मुक्त

By

Published : Jun 27, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:14 PM IST

गुवाहाटी: असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने रविवार को बताया कि राज्य सरकार ने 2016 से 2020 के बीच 3,400 हेक्टेयर से अधिक वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

असम सरकार के मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2016-20 के बीच 3,400 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है और इस साल भी अप्रैल 23 जून के बीच 915.05 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण को हटवाया गया है.

194 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बताया कि वन विभाग ने 2016 से 2020 के बीच संरक्षित वन क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों और अन्य संरक्षित इलाकों से 2,960 अवैध ढांचों को नष्ट किया है, और 194 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

असम सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्बी आंगलोंग पश्चिमी संभाग में 615 हेक्टेयर, लोअर असम क्षेत्र में 185.5 हेक्टेयर, कार्बी आंगलोंग पूर्वी संभाग में 50 हेक्टेयर, कोकराझार के हाल्तुगांव इलाके में 40 हेक्टेयर, ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में 22 हेक्टेयर और अपर असम क्षेत्र से 2.5 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया है. अधिकारी ने कहा, संरक्षित इलाकों में अतिक्रमण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और पकड़े गए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details