दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - Dattatreya Hosbole

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 20, 2021, 7:06 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अनिल देशमुख ने कहा 100 करोड़ चाहिए, परमबीर ने लिखी सीएम को चिट्ठी

मुंबई पुलिस के पुर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने उद्धव को दो चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने वसूली के लिए कहा था.

2. असम में बोले मोदी- एक चायवाला आपका दर्द नहीं समझेगा तो कौन समझेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चबुआ पहुंच चुके हैं और वह एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए सरकार चाय बागान श्रमिकों के जीवन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के प्रयासों में तेजी लाएगी.

3. दत्तात्रेय होसबोले बने RSS के नए सरकार्यवाह

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे.

4. कांग्रेस नफरत को खत्म कर असम में शांति लाएगी : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा पर करारा प्रहार किया और कहा कि बीजेपी असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है. राहुल ने कहा कि हमने जा कहा है, वह करके दिखाया है.

5. अरिंदम बागची ने संभाला विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता का पदभार

अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिया है.

6. अयोध्या : राम मंदिर न्यास ने खरीदी 1.15 लाख वर्ग फुट जमीन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम जन्मभूमि परिसर से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर तकरीबन 1.15 लाख वर्ग फुट जमीन खरीदी है. यह जमीन ट्रस्ट की गतिविधियों, सुरक्षा कर्मियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए खरीदी गई है. राम मंदिर न्यास ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये दिए हैं.

7. पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि ने जीता तेलंगाना एमएलसी चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी और टीआरएस एमएलसी उम्मीदवार सुरभि वाणी देवी ने हैदराबाद-रंगा रेड्डी-महबूबनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जीत लिया.

8. फरीदाबाद हॉरर किलिंग मामला : आरोपी पिता और चाचा गिरफ्तार

हरियाणा के बल्लभगढ़ में लव मैरिज करने पर बेटी की हत्या करने के आरोप में लड़की के पिता और उसके चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

9. गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरेन की मौत का मामला एनआईए को सौंपा

महाराष्ट्र की राजनीति में एंटिलिया मामला इन दिनों सुर्खियों में है. एनआईए की जांच में सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल बड़ा हो गया कि मनसुख की हत्या भी वाजे की जानकारी में की गई हो, ऐसा हो सकता है. यही कारण है कि ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है.

10. असम विधान सभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता पर वादों की बौछार

असम विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. गुवाहाटी में कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जनता पर वादों की बौछार कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details