हैदराबाद:असम विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 47 सीटों पर वोटिंग होनी है. असम में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार के दौरान एड़ी चोटी का जोर लगाया था. कांग्रेस असम में सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है तो असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी मिशन रिपीट करना चाहती है. बीजेपी ने 2016 विधानसभा चुनाव में पहली बार असम में सरकार बनाई थी और सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था. दोनों में से किसकी जीत होगी ये तो जनता तय करेगी और शनिवार को जनता उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. आइये आपको आंकड़ों के जरिये समझाते हैं असम विधानसभा चुनाव का पूरा गणित.
-असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों पर मतदान होना है. इन 47 सीटों में से 42 सीटें अनारक्षित हैं तो 1 सीट अनुसूचित जाति और 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण के लिए कुल 9620 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
-पहले चरण में कुल 79,18,608 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में 39,94,712 पुरुष और 39,23,896 महिला मतदाता हैं.
- कुल 264 उम्मीदवारों में से 239 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं. पहले चरण में कुल 21 राजनीतिक दल और 77 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. पहले चरण में सबसे अधिक 6 महिला उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं, बीजेपी ने इस चरण में सिर्फ 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया.
-पहले चरण में जिन 47 सीटों पर मतदान होना है उनमें से बीजेपी ने 39, कांग्रेस ने 43, एजेपी ने 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. मुस्लिम उम्मीदवारों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 9 निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में हैं जबकि कांग्रेस ने 2 और बीजेपी ने 1 मुस्लिम चेहरे को पहले चरण में टिकट दिया है.
-कुल 24 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है जबकि 8 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 65 साल या इससे अधिक है. युवा उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनकी उम्र 25 से 35 साल है. जबकि पहले चरण में बीजेपी ने सिर्फ एक, कांग्रेस ने 2 और असम गण परिषद ने 2 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
-उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो कुल 259 उम्मीदवारों में से 101 प्रत्याशी करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा 31 करोड़पति कांग्रेस, 28 करोड़पति बीजेपी और 17 करोड़पति निर्दलीय हैं. टॉप-10 करोड़पतियों में से 4 बीजेपी और 3 कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 264 में से 259 प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी है जिसके मुताबिक कांग्रेस के 10, AJP के 8, BJP के 3 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस है. जबकि कांग्रेस के 9, AJP के 6, BJP के 3 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हैं. ऐसे आपराधिक मामले जो गैर-जमानती हो, जिनमें 5 साल या उससे अधिक की सजा का प्रावधान हो (जैसे रेप, मर्डर आदि) उन्हें गंभीर आपराधिक मामलों की श्रेणी में रखा गया है. सिबसागर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अखिल गोगोई के खिलाफ सबसे अधिक 52 मामले दर्ज हैं.
पहले चरण में महिला उम्मीदवार
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 25 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 6 महिलाओं को कांग्रेस ने टिकट दिया है जबकि 6 महिलाएं आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में खड़ी हैं. एजेपी ने 3, बीजेपी ने 3, एजीपी ने 1 महिला को चुनाव मैदान में उतारा है.
पिछले चुनाव में पहले चरण की सीटों का हाल
असम में पहले चरण की जिन 47 सीटों पर मतदान होना है उनमें से साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस ने 9 और एजीपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी. जीएसपी औऱ एआईयूडीएफ को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी.
पहले चरण में इन चेहरों की साख दांव पर
सर्बानंद सोनोवाल-असम के मौजूदा (14वें) मुख्यमंत्री हैं. असम में बीजेपी के पहले और अनुसूचित जनजाति से आने वाले असम के दूसरे मुख्यमंत्री हैं. सर्बानंद सोनोवाल माजुली सीट से चुनाव मैदान में हैं. सोनोवाल दो बार विधायक रह चुके हैं और एक बार असम गण परिषद के टिकट पर लोकसभा भी पहुंच चुके हैं.