गुवाहाटी : मिजोरम से हाल ही में हुए विवाद के बाद असम ने नागालैंड सीमा पर तनाव करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि दोनों राज्यों के बीच सुरक्षाबलों को तुरंत हटाने पर समझौता हुआ है.
हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया कि 'असम-नागालैंड सीमा पर तनाव कम करने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. असम और नागालैंड के मुख्य सचिव इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि दोनों राज्य सीमावर्ती स्थानों से अपने-अपने फोर्स को तुरंत वापस लेंगे.
वहीं, असम से तनाव के मुद्दे पर सरमा ने कहा कि किसी भी जांच में शामिल होने में बहुत खुशी होगी, लेकिन मामला एक तटस्थ एजेंसी को क्यों नहीं सौंपा जा रहा? उन्होंने कहा कि वह मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा को पहले ही बता चुके हैं घटना की जगह असम के संवैधानिक क्षेत्र के भीतर है?