दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Asian Games 2023 Haryana Players Honor Update: एशियन गेम्स में हरियाणा के मेडलिस्टों के लिए सरकार ने खोला ख़ज़ाना, सुविधाओं की भी लगाई झड़ी - Haryana Players Honor UPDATE

Asian games 2023 Haryana Players Honor UPDATE एशियन गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर हरियाणा के खिलाड़ियों पर प्रदेश सरकार ने पैसों की बारिश की है. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1.50 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की झड़ी भी लगा दी.

Asian Games 2023 Haryana Players Honor UPDATE
एशियन गेम्स में हरियाणा के मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 4:53 PM IST

करनाल: हरियाणा में दानवीर कर्ण की धरा करनाल के कर्ण स्टेडियम में आज 19वें एशियन गेम्स में मेडलिस्ट और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को कुल 81 करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया.

81 करोड़ रुपये के साथ सरकारी नौकरी :हरियाणा सरकार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये देती है. एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आज कुल 81 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को तीन करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए दिए गए. इसके साथ ही सभी को हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी संजय, अभिषेक, ऋतु नेगी, प्रियंका, पूजा काजल, पूजा नरवाल, नवीन कुमार, सुरजीत कुमार को तीन-तीन करोड़ रुपये दिए गए. रेसलर दीपक पुनिया को डेढ़ करोड़ रुपये दिए गए.

तोहफे में देसी घी का पीपा : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की खान-पान संस्कृति के मुताबिक विजेता खिलाड़ियों को एक-एक देसी घी का टीन (पीपा) भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Asian Games 2023 Gold Medalist Rhythm Sangwan Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रिदम सांगवान पढ़ाई में भी हैं नंबर वन, बोली- मां नहीं खेल पाईं तो मुझे खिलाड़ी बनाया

हरियाणा में 15 खेलो इंडिया केंद्र को मंजूरी: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 15 खेलो इंडिया केंद्र को मंजूरी मिली है और सभी केंद्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये की राशि मिली है. 15 में से 10 केंद्र का आज उद्घाटन हुआ है जिसमें अंबाला, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, जींद, झज्जर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल और भिवानी के केंद्र शामिल है. वहीं बाकी 5 केंद्र का अगले साल उद्घाटन होगा जिसमें हिसार, सिरसा, नूंह, सोनीपत और करनाल होंगे. साथ ही उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बाकी बचे 17 जिलों में भी खेलो इंडिया केंद्र की मंजूरी देने की गुजारिश की ताकि सभी 22 जिलों में खेलो इंडिया केंद्र खुल सके और आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिले.

झज्जर, पंचकूला में शूटिंग रेंज :मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि शूटिंग स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए झज्जर और पंचकूला में 2 शूटिंग रेंज बनाए जाएंगे. झज्जर के निमाना गांव में जहां शूटिंग रेंज खोली जाएगी, वहीं पंचकूला के सेक्टर-32 में भी शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी.

यमुनानगर, फरीदाबाद में तीरंदाजी केंद्र :सीएम ने इस दौरान यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में और फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीरंदाजी के केंद्र भी खोले जाने की बात कही.

सरकार देगी खेलों के जरूरी उपकरण :सीएम ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि गांवों और शहरों में जो स्थानीय खेल आयोजित किए जाते हैं, उन खेलों के दौरान विभिन्न उपकरणों की मांग आती है, जिसे देखते हुए सरकार ने सभी खेलों के जरूरी उपकरणों को मुहैया कराने का फैसला किया है.

छोटे खेलों पर भी सरकार का फोकस :सीएम ने ये भी घोषणा की है कि जो खेल राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल नहीं हैं, ऐसे छोटे और स्थानीय खेलों के साथ बाकी एसोसिएशन को भी इनाम के दायरे में लाने का सरकार काम कर रही है. इन खेलों के विजेता खिलाड़ियों को भी दूसरे खेलों की तर्ज पर पुरस्कार राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Dav College Chandigarh Honours Shooting Stars Asian Games 2023: एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने बताया कैसे डीएवी कालेज ने किया सपोर्ट, शिक्षकों के सहयोग की बदौलत जीते मेडल

म्हारा हरियाणा धाकड़ है :मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा का किसान, जवान और पहलवान धाकड़ है, इसलिए म्हारा हरियाणा धाकड़ है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अभी से ओलंपिक के लिए तैयारी करें.

हरियाणा को फॉलो कर रहे देश के बाकी राज्य :मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में खेल के मामले में हरियाणा नंबर वन है. रियो ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक हर प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीतियों को आज देश के दूसरे राज्य फॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Manu Bhaker Mother Exclusive: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर की मां का संघर्ष, बेटी के लिए ठुकराई सरकारी नौकरी, रोचक है गोल्ड मेडलिस्ट के नामकरण की कहानी

हरियाणा के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में झटके मेडल: आपको बता दें कि चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने कुल 107 पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. इस बार भी एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. हरियाणा के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम इवेंट मिलाकर कुल 33 पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया. हरियाणा के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 6 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज मेडल देश की झोली में डाले हैं. खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने होनहार खिलाड़ियों का सम्मान किया.

Last Updated : Oct 20, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details