करनाल: हरियाणा में दानवीर कर्ण की धरा करनाल के कर्ण स्टेडियम में आज 19वें एशियन गेम्स में मेडलिस्ट और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को कुल 81 करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया.
81 करोड़ रुपये के साथ सरकारी नौकरी :हरियाणा सरकार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये देती है. एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आज कुल 81 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को तीन करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए दिए गए. इसके साथ ही सभी को हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी संजय, अभिषेक, ऋतु नेगी, प्रियंका, पूजा काजल, पूजा नरवाल, नवीन कुमार, सुरजीत कुमार को तीन-तीन करोड़ रुपये दिए गए. रेसलर दीपक पुनिया को डेढ़ करोड़ रुपये दिए गए.
तोहफे में देसी घी का पीपा : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की खान-पान संस्कृति के मुताबिक विजेता खिलाड़ियों को एक-एक देसी घी का टीन (पीपा) भी दिया जाएगा.
हरियाणा में 15 खेलो इंडिया केंद्र को मंजूरी: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 15 खेलो इंडिया केंद्र को मंजूरी मिली है और सभी केंद्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये की राशि मिली है. 15 में से 10 केंद्र का आज उद्घाटन हुआ है जिसमें अंबाला, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, जींद, झज्जर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल और भिवानी के केंद्र शामिल है. वहीं बाकी 5 केंद्र का अगले साल उद्घाटन होगा जिसमें हिसार, सिरसा, नूंह, सोनीपत और करनाल होंगे. साथ ही उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बाकी बचे 17 जिलों में भी खेलो इंडिया केंद्र की मंजूरी देने की गुजारिश की ताकि सभी 22 जिलों में खेलो इंडिया केंद्र खुल सके और आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिले.
झज्जर, पंचकूला में शूटिंग रेंज :मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि शूटिंग स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए झज्जर और पंचकूला में 2 शूटिंग रेंज बनाए जाएंगे. झज्जर के निमाना गांव में जहां शूटिंग रेंज खोली जाएगी, वहीं पंचकूला के सेक्टर-32 में भी शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी.
यमुनानगर, फरीदाबाद में तीरंदाजी केंद्र :सीएम ने इस दौरान यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में और फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीरंदाजी के केंद्र भी खोले जाने की बात कही.