दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटियाला में कार चालक ने एएसआई को कुचलने का प्रयास किया - एएसआई को कुचलने का प्रयास किया

पटियाला में स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच के दौरान एक कार चालक ने सहायक पुलिस निरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गए.

एएसआई को कुचलने का प्रयास किया
एएसआई को कुचलने का प्रयास किया

By

Published : Aug 14, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:53 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला में स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच के दौरान एक कार चालक ने सहायक पुलिस निरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में एएसआई सूबा सिंह को कुछ दूरी तक घिसटते देखा जा सकता है. कार के पहिए के नीचे आने से एएसआई के दाहिने पैर की हड्डियां टूट गईं.

घटना पटियाला के लीला भवन इलाके में हुई. एएसआई ने जांच के लिए कार रोकी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा, 'एक शरारती तत्व ने उन्हें कुछ दूरी तक घसीटा. एएसआई के पैर की हड्डियां टूट गईं.'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वाहन का पता लगा लिया है जिसका पंजीकरण हरियाणा का है. उन्होंने कहा कि मामले में भादंसं की धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एएसआई को कुचलने का प्रयास

यह भी पढ़ें-जिस CBI अफसर ने की महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जांच, उसे मिला प्रेसिडेंट मेडल

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाद में ट्वीट कर कहा, 'कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है और धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस के डीजीपी से कहा है कि अपराधियों की तुरंत पहचान करें और उन पर शिकंजा कसें. यह जानकर राहत महसूस हुई कि एएसआई सूबा सिंह सुरक्षित हैं.'

Last Updated : Aug 14, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details