बरेलीः लंबे समय से फरार अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. बता दें कि इससे पहले सद्दाम पर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.बाद में आईजी ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया था. एडीजी जोन ने अब यह इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है.सद्दाम पर बरेली में दो मुकदमे दर्ज हैं.
बरेली की जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले ढाई साल से अधिक समय तक बंद रहा था. उसी दौरान जिला जेल में बंद अशरफ का साला सद्दाम और उसके गुर्गे जेल अधिकारियों की मदद से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करते थे. मुलाकात के दौरान ही अतीक अहमद का भाई अशरफ और उसका साला सद्दाम और अन्य साथियों के साथ मिलकर गवाहों,अभियोजन पक्ष और पुलिस अधिकारियों की हत्या की योजना बनाता था.
इसको लेकर जैसे ही जानकारी बरेली के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस के हुई तो पुलिस ने 7 मार्च को जेल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर बिथरी चैनपुर थाने में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ और उसके साले सद्दाम, अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी सहित उसके जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने वालों, बंदी रक्षक शिव हरी अवस्थी और एक अन्य सहित जेल के अज्ञात अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराय गया था.
अशरफ का गुर्गा लल्ला गद्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके अलावा सात अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में अशरफ का साला सद्दाम फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. अशरफ के साले सद्दाम पर इसके अलावा एक और मुकदमा बरेली के बारादरी थाने में दर्ज है. वहां मकान मालिक ने सद्दाम के खिलाफ दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि सद्दाम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एग्रीमेंट कराया था. इस मामले में भी सद्दाम की तलाश है. ऐसे में पुलिस ने उस पर इनामी राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है.
ये भी पढ़ेंः अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !