हरिद्वार: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे शिवराम कृष्णमूर्ति की अस्थियां आज हरिद्वार (Bones of Shivrama Krishna reached Haridwar) लाई गईं. अभिनेता शिवराम कृष्णमूर्ति की अस्थियां उनके पोते जय कृष्णा हरिद्वार लेकर आए. जय कृष्णा ने हरिद्वार के वीवीआईपी घाट (Shivrama Krishna ashes immersed at VIP Ghat) पर पूरे विधि विधान से उनका अस्थि विसर्जन व कर्मकांड करवाया. उनके तीर्थ पुरोहित अखिलेश आनंद शर्मा गोविंद ने कर्मकांड संपन्न करवाया.
1960 के दशक में रखा फिल्मी दुनिया में कदम: अपने दादा की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे जय कृष्णा ने नम आंखों से अपने दादा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आये. तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शिवराम कृष्णमूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. वे 80 वर्ष के थे. कृष्णा का पूरा नाम घट्टामनेनी शिवराम कृष्णमूर्ति था. उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
सबसे महंगे अभिनेता थे: वह अपने दौर में सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं में शुमार थे. सुपरस्टार कृष्णा ने अपने पांच दशक से अधिक के करिअर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. 1974 में आई तेलुगू भाषा की पहली सिनेमास्कोप फिल्म ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी. तेलुगू में पहली 70 एमएम की फिल्म ‘सिम्हासनम’ का निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने किया था. उन्हें 2009 में पद्म भूषण सम्मान मिला था.
गंगा में विसर्जित की गईं महेश बाबू के पिता की अस्थियां पढे़ं-साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे हरिद्वार, VIP घाट पर विसर्जित की मां की अस्थियां साउथ सुपर स्टार महेश बाबू के पिता थे शिवराम कृष्णमूर्ति: बता दें 15 नवंबर को महेश बाबू के पिता व साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शिवराम कृष्णमूर्ति (Mahesh Babu father actor Shivrama Krishna murthy) का निधन हो गया था. इससे पहले महेश बाबू ने अपने भाई रमेश बाबू को 8 जनवरी 2022 की शुरुआत में ही खो दिया था. जिसके बाद 28 सितंबर 2022 को उनकी मां इंदिरा देवी का भी निधन हो गया था. मां की अस्थियां लेकर महेश बाबू खुद हरिद्वार पहुंचे थे.