दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी पर साधा निशाना, कहा- उनके शब्द आरएसएस की जुबान से निकले - कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी

टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी के बयान पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने रेड्डी पर आरोप लगाया कि ये शब्द रेड्डी के नहीं, बल्कि आरएसएस के शब्द हैं.

AIMIM MP Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 4:07 PM IST

हैदराबाद: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी की उनकी मातृभूमि पर टिप्पणियों को लेकर उनकी आलोचना की. औवेसी ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि मेरा परिवार महाराष्ट्र से है, मेरे दादा और परदादा का जन्म हिंदुस्तान में हुआ था. यदि मेरे पूर्वज यहीं पैदा हुए तो मुझे यह कहने का अधिकार है कि यह मेरा देश है. राहुल गांधी आप कहां से कहां आ गए?

असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा कि तेलंगाना कांग्रेस नेता द्वारा बोले गए शब्द तेलंगाना कांग्रेस की जुबान से निकले हुए शब्द नहीं हैं. ये आरएसएस की जुबान से निकले शब्द हैं. रेवंत का कहना था कि मुसलमान हिंदुस्तान के नहीं हैं. इस्लाम बाहर से आया. वह ऐसी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह आरएसएस से हैं.

ओवैसी ने आगे कहा कि मैंने रेवंत रेड्डी को 1999 के विधानसभा चुनाव में किशन रेड्डी के साथ काम करते देखा था, उस समय गुडीमलकापुर बाजार कारवन बाजार था, रेवंत रेड्डी ने किशन रेड्डी के साथ काम किया था. रेवंत रेड्डी याद रखें, हमारे पास आपके पूरे जीवन के बारे में जानकारी है.

उन्होंने आगे कहा कि आप पहले एबीवीपी में थे और वहीं से आरएसएस से जुड़े. आरएसएस ने आपको चंद्रबाबू के पास जाने के लिए कहा, फिर आपने ऐसा किया और जब चंद्रबाबू हल्के-फुल्के होने लगे, तो आप कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे आरएसएस के लोगों को कांग्रेस अपनी पार्टी में लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details