हैदराबाद: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी की उनकी मातृभूमि पर टिप्पणियों को लेकर उनकी आलोचना की. औवेसी ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि मेरा परिवार महाराष्ट्र से है, मेरे दादा और परदादा का जन्म हिंदुस्तान में हुआ था. यदि मेरे पूर्वज यहीं पैदा हुए तो मुझे यह कहने का अधिकार है कि यह मेरा देश है. राहुल गांधी आप कहां से कहां आ गए?
असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा कि तेलंगाना कांग्रेस नेता द्वारा बोले गए शब्द तेलंगाना कांग्रेस की जुबान से निकले हुए शब्द नहीं हैं. ये आरएसएस की जुबान से निकले शब्द हैं. रेवंत का कहना था कि मुसलमान हिंदुस्तान के नहीं हैं. इस्लाम बाहर से आया. वह ऐसी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह आरएसएस से हैं.