नई दिल्ली :दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से समन जारी होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिन मोबाइलों के तोड़े जाने का दावा ईडी-सीबीआई कर रही है वह सभी एक्टिव हैं और यह ईडी को भी पता है. सीबीआई को यह भी पता है कि एफिडेविट पर कोर्ट को गुमराह किया गया है. केजरीवाल ने जांच एजेंसियों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के सामने जांच एजेंसियों ने झूठा हलफनामा पेश किया है. ऐसे में वो ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
बुलाया है तो जाएंगेःसीएम ने कहा कि समन पर कल सीबीआई दफ्तर जाएंगे और पूछताछ में सहयोग करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. अगर केजरीवाल चोर है तो इस देश में कोई ईमानदार नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया में चलाया जा रहा है कि आपको सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के आदेश को सीबीआई मानती है. अगर भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी.
केजरीवाल ने भाजपा पर बोला हमला:बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि सीबीआई जांच में अब क्या मिला, झूठ बोलकर सिसोदिया को फंसाया गया है. अब सीबीआई हमारे पीछे पड़ी है. पिछले एक साल से बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. जिसकी एजेंसियां सब कुछ छोड़कर जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी को शाम पांच बजे एक हजार करोड़ रुपए दिए थे. क्या इस आरोप पर किसी को गिरफ्तार कर लोगे? जांच के नाम पर लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है. अब कहा जा रहा है शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये रिश्वत दिए गए हैं, तो वह सौ करोड़ रुपये कहां है.