नई दिल्लीःदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. दिल्ली विधानसभा में बीते दिन दिनों से वो जब भी बोले हैं, मोदी ही केंद्र में रहे. बुधवार को एक बार फिर केजरीवाल ने PM मोदी को निशाने पर लिया. मौका था दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है. ईडी-सीबीआई ने छापा मारा और सिर पर बंदूक रख दी और पूछा कि वे जेल जाना चाहते हैं या भाजपा में. जिस दिन पीएम मोदी पीएम नहीं रहेंगे, भारत 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' बन जाएगा. जिस दिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी, भाजपा के लोगों को सलाखों के पीछे डाल देंगे. देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा.
2050 तक भी चुनाव नहीं जीत पाओगे: सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश की जनतंत्र को कुचलने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. विधायकों को धमकी दी जा रही है कि उन्हें जेल में बंद कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि भाजपा के सदस्य आज इस पार्टी में हैं. कल हमारी पार्टी में होंगे. भाई कहो, जो कहना है. हम चाहते हैं कि यह हमारी गलती निकाले. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है कि 2050 तक भी चुनाव नहीं जीत पाओगे.
यह भी पढ़ेंः Confidence Motion: विधानसभा में केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव किया पेश, कही ये बात