दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक, केजरीवाल बोले- हवाई सेवाएं तत्काल हों रद्द

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए. वहां से आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है.

arvind
arvind

By

Published : May 18, 2021, 5:06 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से अपील की है. उनका कहना है कि सिंगापुर से आया कोरोना का नया रूप बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसे में वहां से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट को तुरंत बंद किया जाए.

भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन ले सकता है तीसरी लहर का रूप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. ऐसे में सिंगापुर आने-जाने वाली फ्लाइट तुरंत बंद की जाएं. बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता पर काम हो.

अरविंद केजरिवाल का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. वहीं, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.

पढ़ेंः'बड़े पैमाने पर टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details