दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम नाम लिख कर वरुण ने बनाई अद्भुत पेंटिंग, देखें वीडियो

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनियाभर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. वही इस दिन एक राम भक्त ने राम नाम लिखकर एक अद्भुत पेंटिंग बनाई. वहीं वरुण टंडन का कहना है कि ऐसा कहा जाता है कि राम का नाम लिखना सबसे पुण्य कर्म है और इसलिए मैंने राम का नाम भी लिखा और एक आकार देने की कोशिश की.

राम नाम लिख कर वरुण ने बनाई अद्भुत पेंटिंग
राम नाम लिख कर वरुण ने बनाई अद्भुत पेंटिंग

By

Published : Apr 21, 2021, 1:33 PM IST

चंडीगढ़ : बुराई पर अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनिया भर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस अवसर पर पंजाब के एक राम भक्त ने राम नाम लिखकर एक अद्भुत पेंटिंग बनाई.

राम नाम लिख कर वरुण ने बनाई अद्भुत पेंटिंग

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को रामनवमी भी कहा जाता है. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनियाभर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. यह पर्व चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि को समाप्त होता है, हालांकि कई लोग चैत्र नवरात्रि की समाप्ति चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को करते हैं.

वरुण टंडन का कहना है कि ऐसा कहा जाता है कि राम का नाम लिखना सबसे पुण्य कर्म है और इसलिए मैंने राम का नाम भी लिखा और एक आकार देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मुझे पोर्ट्रेट को बनाने में तीन दिन का समय लगा है और साधारण पेंटिंग के रंग का इस्तेमाल किया गया है. इस पोर्ट्रेट का आकार 22x28 इंच है.

पढ़ें : झारखंड : देवघर में बाबा मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा

रामनवमी को हुआ भगवान राम का जन्म
चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि रामनवमी के रूप में भी मनाई जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार यही वो तिथि है जब भगवान विष्णु ने भगवान राम के रूप में जन्म लिया था. यही मुख्य कारण है कि चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को राम नवमी भी कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु राजोरिया का कहना है कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मदिवस रामनवमी के दिन ही मनाया जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details