नई दिल्ली : केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से शुरू किये गये 'विज्ञान ज्योति कार्यक्रम' के तहत लगभग 12,500 लड़कियों को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने लोकसभा को सुमेधानंद सरस्वती तथा रामदास तडस के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
मंत्री ने कहा, 'विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए 2019-20 में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम शुरू किया था जिससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अल्प महिला प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण करने और कॅरियर बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.'