किश्तवाड़ : सेना ने किश्तवाड़ के छतरू उप-मंडल में 11,000 फीट ऊंचे नागिनसुर रिज में फंसे एक परिवार (बकरवाल डेरा) को राहत प्रदान की है.
यह परिवार कठुआ से किश्तवाड़ में मारवाह घाटी (नवापच्ची) की ओर जा रहा था. इस दाैरान बारिश और बर्फबारी में फंस गया.
भंडारकुट में सेना के गुर्जर बकरवाल चेक पोस्ट को बशीर अहमद की तरफ से मदद के लिए फोन आया. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी, तीन बच्चों और पालतू जानवरों के साथ वहां बर्फ के बीच फंस गया है. उसके पास भोजन तक नहीं है.