दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्फ में फंसे बकरवाल परिवार को सेना ने दी राहत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बारिश और बर्फबारी में फंसे एक परिवार काे सेना के जवानाें ने राहत सामग्री मुहैया कराई. परिवार ने मुश्किल घड़ी में मदद के लिए सेना का आभार जताया है.

बर्फ में
बर्फ में

By

Published : May 17, 2021, 9:22 PM IST

किश्तवाड़ : सेना ने किश्तवाड़ के छतरू उप-मंडल में 11,000 फीट ऊंचे नागिनसुर रिज में फंसे एक परिवार (बकरवाल डेरा) को राहत प्रदान की है.

यह परिवार कठुआ से किश्तवाड़ में मारवाह घाटी (नवापच्ची) की ओर जा रहा था. इस दाैरान बारिश और बर्फबारी में फंस गया.

भंडारकुट में सेना के गुर्जर बकरवाल चेक पोस्ट को बशीर अहमद की तरफ से मदद के लिए फोन आया. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी, तीन बच्चों और पालतू जानवरों के साथ वहां बर्फ के बीच फंस गया है. उसके पास भोजन तक नहीं है.

खबर मिलते ही सेना का बचाव दल तुरंत रवाना हुआ और लगभग 24 घंटे के बाद खराब मौसम के बीच वहां पहुंच गया और वहां उन्हें भोजन, दवाइयां और जरूरी सामान मुहैया कराई गई.

इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र में अब तक छह लोगों की मौत, गुजरात के कई जिलों में अलर्ट

बकरवाल परिवार ने इस सहायता के लिए सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि हर साल उनका डेरा मारवाह घाटी में जाता है और जब भी उन्हें जरूरत होती है, सेना तत्काल मदद के साथ आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details