भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना ने फिर सेदस्तक देनी शुरू कर दी हैं. गुरुवार को शहर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं, जो महू आर्मी एरिया (Mhow Army Area) के हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी सैनिक राजस्थान से ट्रेनिंग (Army Training Center) करके आए थे. कुछ सैनिक आते ही बीमार पड़ गए थे. इस मामले की सूचना सीएमएचओ को दी गई जिसके बाद बीएस सैत्या की टीम ने पहुंचकर सभी सैनिकों के सैंपल लिए.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 23 सितंबर को 8,552 टेस्ट हुए जिनमें 8,512 नेगेटिव मिले. वहीं 8 सैंपल खारिज कर दिए गए. गुरुवार को 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. इस तरह वर्तमान में 53 मरीज पॉजिटिव हैं. वहीं गुरुवार को 23,564 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. अब तक इंदौर में 42,89,579 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है.
36 के आस पास पहुंचे कोरोना केस
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. इंदौर में 30 पॉजिटिव मामले एक साथ मिले हैं. वे सेना के जवान हैं, जो कहीं बाहर से आए थे, इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा 36 के आसपास पहुंच गया है. हमें अत्यंत सावधानी रखने की आवश्यकता है.
गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में कुल 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 13 बताई गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर (Mp Positivity Rate) 0.01 प्रतिशत है और 10 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. खास बात यह है मध्य प्रदेश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Mp Vaccination Campaign) के बावजूद भी इंदौर में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-डब्ल्यूएचओ ने कोविड के गंभीर मरीजों के लिए दो एंटीबॉडी के संयोजन वाले उपचार की सिफारिश की