पुणे :एनडीए की पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि एनडीए हमेशा भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे प्रमुख संस्थान था, लेकिन वर्षों से जैसे-जैसे हम बड़े हुए और परिपक्व हुए, पाठ्यक्रम बदल गए, प्रशिक्षण के तरीके बदल गए.
सेना प्रमुख नरवणे ने एनडीए की पासिंग आउट परेड के मौके पर संबोधित किया और कहा कि हम और भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हुए हैं और भविष्य में जो भी चुनौतियों आएंगी, उनका सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हो गए हैं.
नरवणे ने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम महिला कैडेटों को एनडीए (पुणे में) में शामिल करेंगे और मुझे यकीन है कि वे पुरुष कैडेटों की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में महिलाओं का शामिल होना लैंगिक समानता की दिशा में पहला कदम है और देश में हुई ऐसी सभी पहलों में सेना हमेशा सबसे आगे रही है.