नई दिल्ली: थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भारतीय सेना और चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में विवाद वाले क्षेत्रों से सैनिकों को वापस बुलाने और तनाव कम करने के लिए किसी समझौते पर पहुंचने में सफल होंगी.
नरवणे ने एक सेमिनार में कहा कि भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडर पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के तौर-तरीकों पर वार्ता कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम किसी ऐसे समझौते पर पहुंचने को लेकर आशावान हैं जो पारस्परिक रूप से स्वीकार्य हो और वास्तविक रूप से लाभकारी हो.
बता दें कि एलएसी पर गतिरोध को खत्म करने के लिए पिछले सप्ताह भारत और चीन के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि चीनी सेना के साथ लद्दाख में गतिरोध को लेकर हुई आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही और इस दौरान गहराई से एवं स्पष्ट बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें-भारत-चीन के बीच रचनात्मक रही 8वें दौर की वार्ता, संयम बरतने पर दिया गया जोर
भारत और चीन की सेनाओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वार्ता के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करने और यह सुनिश्चित करने पर रजामंदी हुई कि सीमा पर तैनात बल संयम बरतें एवं गलतफहमी से बचें.