नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को लद्दाख सेक्टर में भारतीय वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी (Army chief General Manoj Pande flew in an Apache) और उन्हें इसकी क्षमताओं और भूमिकाओं के बारे में भी बताया गया. भारतीय और चीनी सेनाओं के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 से पीछ हटने के दो दिन बाद पांडे ने शनिवार को पूर्वी लद्दाख में समग्र सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की.
सेना ने रविवार को लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के मुख्यालय के उनके दौरे के बारे में ट्वीट किया. ट्वीट में कहा, 'जनरल मनोज पांडे ने मुख्यालय फायरफ्यूरीकॉर्प्स का दौरा किया और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की.अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उनकी व्यावसायिकता और कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना की.'
सेना प्रमुख के दौरे से परिचित लोगों ने शनिवार को कहा था कि फायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जनरल पांडे को पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 में चल रही विघटन प्रक्रिया सहित समग्र सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. सेना ने शनिवार को कहा कि जनरल पांडे ने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत के अलावा पर्वत प्रहार अभ्यास देखा. इस अभ्यास में आर्टिलरी गन और अन्य प्रमुख हथियार प्रणालियों द्वारा परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया.