दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेता अर्जुन बिजलानी बने 'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता - अभिनेता अर्जुन बिजलानी

अभिनेता अर्जुन बिजलानी को रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन का विजेता घोषित किया गया है. अर्जुन ने कहा कि वह शो जीतने के बाद बेहद खुश हैं क्योंकि इसमें हिस्सा लेना आसान काम नहीं था.

अभिनेता अर्जुन बिजलानी
अभिनेता अर्जुन बिजलानी

By

Published : Sep 27, 2021, 4:02 AM IST

मुंबई :अभिनेता अर्जुन बिजलानी को रविवार को रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का विजेता घोषित किया गया. लोकप्रिय टीवी स्टार ने अपने पांच साल के बेटे अयान को शो की ट्रॉफी समर्पित की.

38 वर्षीय अर्जुन ने टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित हुए 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन में हिस्सा लिया था. शो को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में फिल्माया गया था.

अर्जुन ने कहा कि वह शो जीतने के बाद बेहद खुश हैं क्योंकि इसमें हिस्सा लेना आसान काम नहीं था. उन्होंने कहा, 'शो जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. केपटाउन में यह एक लंबा सफर था. जब रोहित सर ने विजेता के रूप में मेरे नाम की घोषणा की तो मैं बेहद खुश हुआ. मैं वास्तव में इसे अयान के लिए जीतना चाहता था. उसने मुझसे कहा था कि वह चाहता है कि मैं ट्रॉफी जीतूं. एक बच्चे के लिए यह एक बहुत बड़ी बात है.'

यह भी पढ़ें- 'खतरों के खिलाड़ी 11' के प्रतियोगियों ने किया अपनी छिपी प्रतिभा का खुलासा

अर्जुन साथी कलाकारों दिव्यंका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, गायक राहुल वैद्य और टीवी कलाकार वरुण सूद के अलावा शीर्ष छह फाइनलिस्ट में शामिल थे.

अर्जुन 'नागिन', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'मिले जब हम तुम' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में दिखाई दे चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details