कानपुर :अमेठी निवासी आरिफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में पहुंचे. इस दौरान दोनों ने चिड़ियाघर में करीब 20 दिनों से मौजूद सारस से मुलाकात की. सारस ने जब अपने दोस्त आरिफ को देखा तो वह बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा. आरिफ ने उसे बाड़े के अंदर ही उड़कर दिखाने को बोला तो सारस अंदर ही पंख फैलाकर उड़ने लगा. सारस अपने दोस्त से मिलने के लिए बेताब दिखा. कई बार लगा कि कहीं वह खुद को जख्मी न कर ले. दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल अमेठी निवासी आरिफ, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ मंगलवार काे सारस काे देखने के लिए चिड़ियाघर पहुंचे. जू के चिकित्सकों व प्रशासनिक अफसरों ने सभी नियमों का पालन करते हुए बाड़े में मौजूद सारस से आरिफ को मिलवाया. बाड़े के पास पहुंचकर जैसे ही आरिफ ने आवाज दी कि 'कैसे हो', यह सुनकर सारस बार-बार अपनी गर्दन को ऊपर करने लगा. दोस्त की आवाज सुनकर सारस बार-बार बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगा.