दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : आंध्र प्रदेश में APSRTC बस गहरी खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 20 घायल

आंध्र प्रदेश में एक बस खाई में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है (APSRTC Bus Plunges Into Valley). हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक बस में करीब 40 लोग सवार थे.

APSRTC Bus Plunges Into Valley
बस गहरी खाई में गिरी

By

Published : Aug 20, 2023, 9:06 PM IST

देखिए वीडियो

पाडेरु (आंध्र प्रदेश) :अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पाडेरु शहर के पास रविवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(एपीएसआरटीसी) की बस गहरी खाई में गिर गई (APSRTC Bus Plunges Into Valley).

हादसा विशाखापट्टनम के बंदरगाह शहर से लगभग 100 किमी दूर पडेरू घाट रोड व्यूपॉइंट के पास हुआ. बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. जानकारी मिलने पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस विशाखापट्टनम से पाडेरु आ रही थी लेकिन यहां से 20 किलोमीटर दूर अम्मावारी पदालू व्यूप्वॉइंट के पास वह गहरी खाई में गिर गई.

उन्होंने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ. पाडेरु के सब डिवीजनल पुलिस अफसर (एसडीपीओ) धीरज कुनुबिली ने कहा, 'चश्मदीदों ने बताया कि दोपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में बस खाई में गिरी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.'

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे. यात्रियों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पास में मौजूद गांववालों ने बचाया.कुनुबिली ने कहा, अधिक जानकारी इकट्ठा होने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी. पुलिस ने घायलों को नरसीपट्टनम के एक अस्पताल और विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत, 27 घायल

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details