दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किये गये 68 नामों में कुछ की शीघ्र होने वाली है नियुक्ति

सूत्रों ने संकेत दिया कि नियुक्तियां एक ही बार में नहीं होंगी और ये कई चरणों में होंगी. हालांकि, पहले समूह में कितने नामों की मंजूरी दी जा रही है, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय

By

Published : Oct 5, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किये गये 68 नामों में कुछ लोग अगले कुछ दिनों में विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश नियुक्त किये जाने वाले हैं. उच्चतर न्यायपालिका में नियुक्ति प्रक्रिया से अवगत सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नियुक्तियों के लिए सिफारिशों पर कुछ फाइलें प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं.

सूत्रों ने संकेत दिया कि नियुक्तियां एक ही बार में नहीं होंगी और ये कई चरणों में होंगी. हालांकि, पहले समूह में कितने नामों की मंजूरी दी जा रही है, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

सूत्रों ने संकेत दिया कि नियुक्तियां एक ही बार में नहीं होंगी और ये कई चरणों में होंगी. हालांकि, पहले समूह में कितने लोगों की नियुक्ति होगी, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

इस साल आठ अगस्त से एक सितंबर के बीच, शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा अनुशंसित 100 से अधिक नामों पर गौर किया था और अंत में 12 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को 68 नाम भेजे थे. इन 68 नामों में से कर्नाटक से दो और जम्मू-कश्मीर से एक नाम की सिफारिश तीसरी बार की गई, जबकि 10 अन्य नामों की दूसरी बार सिफारिश की गई है. वहीं अन्य सभी नामों की सिफारिश पहली बार की गई है.

देश के 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की संयुक्त स्वीकृत संख्या 1,098 है. कानून मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक मंच पर रखे गए आंकड़ों के अनुसार, एक सितंबर का न्यायाधीशों 465 पद रिक्त थे

(पीटीआई-भाषा)

कॉलेजियम की सिफारिश और नियुक्तियों से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

  1. कानून मंत्री ने हाईकोर्ट के 9 मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति का दिया आश्वासन : सीजेआई
  2. कैसे होती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति ?
  3. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 12 HC में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश
  4. SC कॉलेजियम ने 4 हाई कोर्ट में जजों के प्रमोशन हेतु 16 नामों की सिफारिश की
Last Updated : Oct 5, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details