लखनऊ :एसडीएम बनने के बाद पति से विवादों के चलते चर्चा का विषय बनीं बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के खिलाफ अनियमित लेनदेन की जांच की शुरूआत हुई है. यह जांच उनके पति की शासन में की गई शिकायत के बाद शुरू की गई है. उच्च अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए हर बिंदु से पड़ताल करने का निर्णय लिया है. फिलहाल ज्योति मौर्या के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है. शासन मान रहा है कि यह एक पारिवारिक मामला है.
ज्योति मौर्या के खिलाफ सरकार की शुरू हुई बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या? - पति आलोक मौर्य
पति आलोक मौर्या से विवादों के चलते सुर्खियों में आईं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या अब एक नई मुसीबत में घिरने वाली हैं. नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं. इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को सौंपी गई है. शिकायत में अनियमित लेनदेन का जिक्र किया है. इस पर नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का फैसला कुछ समय पहले ही लिया था. गौरतलब है कि ज्योति मौर्या के मामले के बाद पूरे देश में शादी के बाद पढ़ाई लिखाई कर रहीं महिलाओं पर आफत आ गई. ऐसे कई मामलों की रिपोर्ट की गई.
आदेश मिलते ही कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन लिया है. मामले में आगे की जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है. बता दें कि ज्योति मौर्या हाल ही में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. इस पर उनके पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर शिकायतें की थीं.