मथुराः काशी में ज्ञानवापी परिसर सर्वे कराने का मामला अभी थमा नहीं था कि मथुरा में भी शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे कराने को लेकर सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया गया है. अधिवक्ता महेंद्र नाथ पांडे ने दाखिल प्रार्थना पत्र में कहा है कि 'मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया गया है. कमिश्नर सर्वे होगा तो सच्चाई सबके सामने होगी.' अब इस प्रार्थना पत्र पर 10 मई यानि मंगलवार को सुनवाई होगी.
अधिवक्ता महेंद्र नाथ ने बताया कि काशी में मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर जिस तरह कमिश्नर का आर्डर पास किया गया. उसी की तर्ज पर मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद का भी सर्वे होना चाहिए. क्योंकि मस्जिद के नीचे श्री कृष्ण भगवान का गर्भ ग्रह बना हुआ है. मस्जिद परिषद की मीनार पर शंख शेषनाग और कमल की आकृतियां बनी हुई है जो कि हिंदू धर्म की पूजनीय मानी जाती है. अधिवक्ता ने कहा कि इसलिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिस पर सुनवाई 10 मई को है.
इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी मामला: वकील कमिश्नर बदलने की याचिका पर 10 मई को होगा फैसला