रामबन:कश्मीर घाटी के फल व्यापारी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (apple trucks stranded on national highway) पर जाम की समस्या से परेशान हैं. सभी मौसमों में कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाले एकमात्र इस हाईवे पर यातायात पिछले सप्ताह रामबन जिले में संपर्क मार्ग के सामने से पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के करण बाधित रहा था. सोमवार को कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में प्रशासन की कथित विफलता के विरुद्ध श्रीनगर में प्रदर्शन किया था.
फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा को लेकर गृह विभाग ने बुधवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक का तबादला कर दिया. वित्त आयुक्त-सह-अवर मुख्य सचिव राज कुमार गोयल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, प्रशासन के हित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय राजमार्ग) साबिर अहमद मलिक का तबादला किया जाता है ओर उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया जाता है. इस आदेश के अनुसार रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा को अगले आदेश तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, बुधवार को रामबन के उपायुक्त मसरत इस्लाम ने एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा के साथ बनिहाल कस्बे का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या का समाधान करने के अलावा स्थानीय लोगों की शिकायतों को घर-घर जाकर सुना. उपायुक्त ने बनिहाल में प्रखंड दिवस बैठक की अध्यक्षता भी की. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू प्रवाह के मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा पीआरआई सदस्यों और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक महत्व की शिकायतें उठाई गईं.