दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जाम की समस्या को लेकर अधिकारी का तबादला, डीसी रामबन ने किया यातायात का निरीक्षण

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या के चलते कश्मीर घाटी से बाहर के बाजारों के लिए जा रहे फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा (apple trucks stranded on national highway) हो रही थी. कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन की कथित विफलता के विरुद्ध श्रीनगर में प्रदर्शन किया था. जिसके बाद गृह विभाग ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक का तबादला कर दिया.

apple trucks stranded on national highway
apple trucks stranded on national highway

By

Published : Sep 28, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

रामबन:कश्मीर घाटी के फल व्यापारी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (apple trucks stranded on national highway) पर जाम की समस्या से परेशान हैं. सभी मौसमों में कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाले एकमात्र इस हाईवे पर यातायात पिछले सप्ताह रामबन जिले में संपर्क मार्ग के सामने से पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के करण बाधित रहा था. सोमवार को कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में प्रशासन की कथित विफलता के विरुद्ध श्रीनगर में प्रदर्शन किया था.

फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा को लेकर गृह विभाग ने बुधवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक का तबादला कर दिया. वित्त आयुक्त-सह-अवर मुख्य सचिव राज कुमार गोयल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, प्रशासन के हित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय राजमार्ग) साबिर अहमद मलिक का तबादला किया जाता है ओर उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया जाता है. इस आदेश के अनुसार रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा को अगले आदेश तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं, बुधवार को रामबन के उपायुक्त मसरत इस्लाम ने एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा के साथ बनिहाल कस्बे का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या का समाधान करने के अलावा स्थानीय लोगों की शिकायतों को घर-घर जाकर सुना. उपायुक्त ने बनिहाल में प्रखंड दिवस बैठक की अध्यक्षता भी की. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू प्रवाह के मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा पीआरआई सदस्यों और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक महत्व की शिकायतें उठाई गईं.

यह भी पढ़ें- भूस्खलन के कारण रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

इसके बाद उपायुक्त ने एसडीएम व यातायात पुलिस को विशेष रूप से बनिहाल कस्बे में नो पार्किंग जोन के आदेश को लागू करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फल ढोने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता मिल सके. बनिहाल क्षेत्र में पार्किंग के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर ही एडीसी को जनता की सुविधा के लिए पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने पार्किंग के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक स्थान का भी दौरा किया. उन्होंने एनएच-44 पर सुचारू यातायात आवाजाही को विनियमित करने के लिए यातायात प्रबंधन की भी निगरानी की.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बनिहाल कस्बे में फुटपाथ से लगे सभी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आश्वासन दिया कि उनके सभी वास्तविक मुद्दों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.

इस अवसर पर एसएसपी ने जिले में यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात के साथ-साथ खानाबदोशों की परेशानी मुक्त आवाजाही के लिए पुलिस और यातायात विभाग का सहयोग करें. उन्होंने एसपी ट्रैफिक को विशेष रूप से बनिहाल कस्बे में यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया.

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details