ऊना:ऊना जिले के एक गांव में युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया (Video of youth beating in Una) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक चीखता चिल्लाता खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. वहीं, इसी वीडियो में एक लड़की आगे आती है और वह भी इस युवक को तमाचा लगाती है. इसी वीडियो के आधार पर उक्त युवक ने पीटने वालों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
वहीं, पुलिस ने हरकत में आते हुए 3 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट (SC ST Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल युवक की यह पिटाई लड़की के साथ छेड़छाड़ (Girl molested in UNA) करने के आरोप में की गई थी. 30 मार्च को हुई घटना के दौरान इस युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता के परिजनों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया था.