हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बीते दिनों बच्चों के एक ग्रुप का शानदार वीडियो शेयर किया था. इस वीडियों में गांव के कुछ बच्चे डिब्बे-छड़ी लेकर मिलिट्री की धुन बजाते नजर आए. अनुपम ने वीडियो को भारत के प्रतिभाशाली बच्चों का वीडियो बताकर उनकी तारीफ की थी. लेकिन अब एक यूजर ने इन टैलेंटेड बच्चों को पाकिस्तान का बताया है.
दरअसल अनुपम ने एक यूजर द्वारा शेयर इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा 'भारत के किसी गांव में कुछ बच्चों ने मिलकर अपना एक बैंड तैयार किया है. इस बैंड के पास कोई आधुनिक साजो सामान नहीं है. और इन्होंने धुन भी क्या चुनी है! मिलिट्री बैंड की, क्योंकि ये जानते हैं कि 'असली पावर दिल में होती है!!” इन बच्चों की जय हो, किधर हैं ये बच्चे?' अनुपम ने इसी के साथ एक यूजर का ट्विटर अकाउंट भी टैग किया था.