दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 17, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारतीय तटरक्षक बल ने बार्ज एमवी मंगलम पर फंसे 16 क्रू को बचाया

समुद्र-वायु समन्वित अभियान के तहत समुद्र में फंसे बार्ज एमवी मंगलम से चालक दल के 16 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया. भारतीय तटरक्षक बल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी.

2. हमने ट्विटर को नए नियमों का पालन के लिए तीन माह दिया था : आईटी मंत्री

ट्विटर द्वारा आईटी नियमों का पालन न करने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने ट्विटर को तीन महीने का समय दिया था, लेकिन उन्होंने सरकार द्वारा बन तय की गईं सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया.

3. नेपाल में बाढ़, तीन भारतीय समेत 20 से ज्यादा लोग लापता

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. इनमें तीन भारतीय और तीन चीनी नागरिक शामिल हैं. सिंधुपालचौक के जिला प्रशासन कार्यालय ने यह जानकारी दी.

4. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया 12वीं के मूल्यांकन का फॉर्मूला, नतीजे 31 जुलाई तक

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों के आधार पर क्रमश: 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया जाएगा. केंद्र ने कहा कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.

5. खोरी गांव मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोगों के पास कागज नहीं तो ये उनकी समस्या है

खोरी गांव में दस हजार मकानों को तोड़ने को लेकर प्रशासन ने भले ही समय सीमा बढ़ा दी हो, लेकिन खोरी गांव में प्रशासन के विरोध करने वालों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. कोर्ट ने कहा है कि अगर खोरी गांव में रहने वाले लोगों के पास योजना के तहत कोई कागजात नहीं हैं, तो यह उनकी समस्या है.

6. एंटीलिया केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

एनआईए ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ खत्म हो चुकी है. एनआईए की टीम प्रदीप शर्मा के घर से जांच पड़ताल की. इस दौरान प्रदीप शर्मा से उनके घर पर पांच घंटे तक पूछताछ की गई. जांच के दौरान एक काले रंग के सूटकेस में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. बता दें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में शर्मा से एनआईए पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है.

7. पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, कैप्टन के बाद लगे सिद्धू के होर्डिंग्स

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर चल रही कलह कम होने की जगह दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस में मची कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू में ट्विटर पर जंग के बाद अब पोस्टर वॉर छिड़ गया है.

8. 25 से 50 साल तक कांग्रेस सरकार नहीं बनेगी तो धारा 370 क्या हटेगी : विजयवर्गीय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के द्वारा जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाने के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

9. ऑनलाइन क्लास बनी मुसीबत, नेटवर्क की तलाश में बेटी को लेकर घूम रहा पिता

ग्रामीण अंचलों में ऑनलाइन शिक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है. हालत यह है कि कभी नेटवर्क नहीं मिल रहा तो कई परिवारों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है. वहीं दक्षिण कन्नड़ में भी नेटवर्क नहीं मिल पाता, जिस कारण छात्र-छात्राओं को सिग्नल के लिए घर से बहुत दूर जाना पड़ता है.

10. दिल्ली दंगे : अदालत ने तीनों छात्र कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा करने का दिया आदेश

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तनहा को रिहा करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details