बेलगावी (कर्नाटक) : कुछ दिनों पहले ही एक महिला को निर्वस्त्र करने और उसके साथ मारपीट करने की क्रूरता का गवाह बना बेलगावी जिला अब ऐसी ही एक और अमानवीय घटना का गवाह बना है. जिले के बायलाहोंगला तालुक के तिगाड़ी गांव में एक महिला के साथ मारपीट और मारपीट करने का आरोप सुनने को मिला है.
यह घटना नवंबर में हुई थी और अब सामने आई है. आरोप है कि ग्राम पंचायत अध्यक्ष समेत 20 दबंगों ने महिला को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की. पाइप लाइन पीड़ित की जमीन से गुजर रही थी. वह पाइपलाइन फसल को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत प्रधान से इसे साफ कराने का अनुरोध किया था. हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पता चला है कि इसी बात को लेकर महिला और ग्राम पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के बीच बहस हुई थी.
हंगामे के बाद एक ग्राम पंचायत सदस्य ने बैलाहोंगला थाने में महिला के खिलाफ जातिगत दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद महिला और ग्राम पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के बीच फिर से मारपीट हो गई. इस मामले में आरोप है कि महिला को अर्धनग्न अवस्था में घुमाया गया. बताया जाता है कि पीड़ित महिला ने घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भीमा शंकर से शिकायत दर्ज करायी है.