भोपाल।मध्यप्रदेश में आसमान से आई आफत की वजह से तबाह हुए किसानों को अब मुआवजे का मरहम दिया जा रहा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश की वजह से जहां फसलों को 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार की राहत राशि दी जाएगी. उन्हें फसल बीमा की राशि अलग से मिलेगी. सरकारी सर्वे में उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा मवेशियों के नुकसान की भी भरपाई सरकार करेगी. चुनावी साल में हुई बेवक्त की बारिश किसान के साथ शिवराज सरकार के लिए भी कड़ी परीक्षा है. शिवराज ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनसे कर्ज वसूली भी नहीं की जाएगी.
किसानों से नहीं वसूला जाएगा कर्ज: मुख्यमंत्री शिवराज इस कोशिश में हैं कि कैसे किसान को ये अहसास कराया जाए कि सरकार इस संकट के समय में उसके साथ खड़ी है. सीएम शिवराज ने कहा, 'किसान चिंता न करें क्योंकि कर्ज वसूली नहीं की जाएगी. इतना ही नहीं, जो ब्याज बनता होगा वह भी सरकार की ओर से भरा जाएगा. ओले और बारिश से जिनकी 50 फीसदी से ज्यादा फसलें खराब हुई हैं, उन्हें प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राहत राशि सरकार की ओर से दी जाएगी. इसमें फसल बीमा की राशि अलग होगी. सर्वे में उद्यानिकी फसलों को भी शामिल कराया गया है, ताकि उन किसानों को भी राहत मिल सके.'