नई दिल्ली : पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर पर जांच पड़ताल अभी पूरी भी नहीं हुई, कि इसी तरह का एक और मामला सामने आ गया है. हालांकि, इस बार महिला पाकिस्तान से नहीं आई, बल्कि भारत से पाकिस्तान गई है. उसका नाम अंजू है. दोनों ही मामलों में काफी समानताएं हैं. सीमा भी शादी-शुदा है, अंजू भी शादी-शुदा है. सीमा के भी बच्चे हैं, अंजू के भी बच्चे हैं. सीमा भी अपने पूर्व पति पर भरोसा नहीं करती है, अंजू की भी अपने पति से नहीं बनती है.
हालांकि, सीमा जिस रास्ते भारत आई है, उस पर जांच जारी है. दूसरी तरफ अंजू जिस रास्ते पाकिस्तान गई है, वह कोई 'चोर-रास्ता' नहीं है, बल्कि बाकायदा वीजा लेकर गई है. अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी. वैसे, वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना की रहनेवाली है.
अंजू ने अरविंद नाम के एक युवक से शादी की थी. अरविंद और अंजू की मुलाकात राजस्थान के भिवाड़ी में हुई. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. अरविंद मूलरूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है. वह भी काम की तलाश में भिवाड़ी गया था. वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई.
अरविंद और अंजू की शादी से एक बेटी और एक बेटा है. बेटा पांच साल का है, जबकि बेटी 15 साल की है. मीडिया में जो खबरें आई हैं, उसके मुताबिक अंजू का कहना है कि उसका और उसके पति के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. उसने यह भी बताया कि वह भारत लौटेगी और फिर वह अपने पति से औपचारिक रूप से भी अलग हो जाएगी.
बीबीसी की खबर के अनुसार अंजू और नसरुल्लाह (अंजू का पाकिस्तानी प्रेमी) शादी करेंगे. हालांकि, नसरुल्लाह ने कहा कि इस वक्त दोनों की सिर्फ मंगनी होगी और उसके कुछ दिनों बाद दोनों शादी करेंगे. नसरुल्लाह वहां पर शिक्षक है. बीबीसी ने नसरुल्लाह के हवाले से बताया कि अंजू जल्द ही भारत आएगी, और उसके बाद फिर से वह पाकिस्तान जाएगी. नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि वह अपने मामले को तूल देना नहीं चाहता है.
अंजू ने मीडिया को बताया है कि उसकी तुलना सीमा हैदर से न की जाए. अंजू ने कहा कि वह बाकायादा वीजा लेकर पाकिस्तान आई है. उसने यह भी कहा कि वह वीजा के लिए दो साल तक इंतजार करती रही. सारी कानूनी प्रक्रियाओं का भी पालन किया है, तब वह पाकिस्तान में दाखिल हुई.
अंजू का मामला सामने आने पर भिवाड़ी में इसकी चर्चा तेज हो गई. उसके परिवार वालों के फोन घुमाए जाने लगे. जब इसकी जानकारी अंजू को दी गई, तो उसने पाकिस्तान से एक वीडियो जारी किया. उसने अपने वीडियो में कहा कि उसके परिवार वालों को परेशान न किया जाए. अंजू ने तो यहां तक दावा किया कि उसने परिवार वालों को बताया था. हालांकि, अंजू के पति ने इसका खंडन किया है.
अंजू ने वीडियो जारी कर की अपील अरविंद ने बताया कि अंजू जयपुर घूमने के नाम पर बाहर गई थी. लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. अब पता चल रहा है कि वह पाकिस्तान चली गई. मीडिया को अरविंद ने बताया कि वह अपने पत्नी की इस हरकत से परेशान है. वैसे, अरविंद ने बताया कि उसकी और अंजू की व्हाट्सएप पर बातचीत हो रही है. दोनों के बीच हुई बातचीत में अंजू ने कहा कि वह जल्द ही भारत आ जाएगी, इस वक्त वह लाहौर में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी के पास सारे कानूनी कागजात हैं, इसलिए इस मामले की सीमा हैदर से तुलना करना ठीक नहीं है. जब अरविंद से पूछा गया कि क्या आप अंजू के साथ आगे भी रहना जारी रखेंगे, अरविंद ने कहा कि इसका फैसले बच्चे करेंगे. अरविंद ने कहा कि क्योंकि उसके पास सारे कागज हैं, लिहाजा अंजू किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ेगी, जैसा कि सीमा के साथ हो रहा है.
यहां भारत में भी कुछ लोगों ने कहा कि अंजू पाकिस्तान के नसीरुल्लाह से सगाई करने पहुंची. हालांकि, अंजू ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है. अंजू ने कहा कि वह किसी और की शादी में पहुंची थी. यह बात अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है, कि अंजू पाकिस्तान क्यों गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू और नसीरुल्लाह के बीच 2020 से बातचीत हो रही है. दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे से संपर्क में आए थे. अरविंद ने कहा कि वह अंजू के माता-पिता से विस्तार से बातचीत करेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे.
क्या अंजू को मिल सकती है पाकिस्तान की नागरिकता- अगर कोई भी विदेशी व्यक्ति पाकिस्तान में सात साल की अवधि के बीच चार साल तक देश में रहता है, तो वह वहां की नागरिकता का हकदार हो सकता है. साथ ही जब वह आवेदन करेगा, तो उससे एक साल पहले से ही पाकिस्तान में रहना अनिवार्य है.
क्या है सीमा हैदर का मामला - सीमा हैदर पाकिस्तान से अरब और अरब से नेपाल के रास्ते भारत दाखिल हुई है. सीमा का कहना है कि वह अपने पति से परेशान थी. सीमा ने कहा कि पबजी गेम के जरिए वह भारत के सचिन के नजदीक आई. सचिन ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. सीमा ने दावा किया है कि उसने सचिन से नेपाल के मंदिर में शादी की. कुछ लोगों ने जब पूछा कि आप पर जासूसी के आरोप लगाए जा रहे हैं, इस पर सीमा ने कहा कि वह मर जाएगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने कहा कि वह जासूस नहीं है, बल्कि सचिन के प्रेम में डूबी महिला है. पर, जिस फर्राटेदार अंग्रेजी का वह उपयोग करती है, उससे उसपर शक और अधिक गहरा रहा है. अलग-अलग एजेंसियां सीमा प्रकरण की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :Seema Haider : किसी काम की नहीं है पबजी वाली लव स्टोरी, सरहद पार बैठा आका !