देहरादून:उत्तराखंड मेंगढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को जलाकर मार डाला था. ऐसे में वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का पीएम करवाकर उसे नष्ट कर दिया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जिला पौड़ी की नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था. जिसके बाद से यहां पर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए थे. इसी बीच सोमवार की रात को कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था. डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी. जिसे रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना की गई.
पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया पढ़ें-शर्मनाक! स्वास्थ्य मंत्री के जिले की ये तस्वीर, गत्ते में बंद किया बच्ची का फ्रैक्चर हाथ
वहीं, वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला. इस दौरान वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि गुलदार के शव का पीएम करवाकर नष्ट कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है घटना:साल 2011 में पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में धामदार गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के सामने ही पिंजरे में कैद गुलदार पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया था. इस दौरानवन विभाग और पुलिस के जवानों ने मिट्टी और पानी के सहारे आग को बुझाने का प्रयास भी किया था लेकिन आखिरकार छोटे से पिंजरे में कैद गुलदार ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.