अमरावती:आज के समय में ड्रोन तकनीक किस तेजी से अपने पांव पसार रही है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. यहां तक कि खुद पीएम मोदी ने भी भारतीय ड्रोन महोत्सव में इसे लेकर भारत में बढ़ते उत्साह के बारे में अवगत कराया था. ऐसी ही एक महिला हैं आंध्र प्रदेश की कनकदुर्गा, जो ड्रोन के माध्यम से न सिर्फ अपने पति का समय बचाती हैं बल्कि खेती में भी हाथ बटाती हैं.
दरअसल गुंटूर जिले के एक गांव की रहने वाली कनकदुर्गा के पति बपिरेड्डी फूलों की खेती करते हैं. फसल में कीटनाशकों के छिड़काव में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने ड्रोन का उपयोग करने की सोची. वैसे तो कनकदुर्गा ने केवल पांचवीं कक्षा तक ही शिक्षा ग्रहण की है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ड्रोन चलाना सीखा. अब वह ड्रोन की मदद से ही कीटनाशकों का छीड़काव करती हैं. इससे न सिर्फ लोगों की मेहनत बचती है बल्कि कीटनाशक भी कम खर्च होता है. वे कहती हैं कि जरूरत के हिसाब के व्यक्ति को हर चीज सीखनी चाहिए.