दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: कुरनूल में दो समूहों के बीच संघर्ष के दौरान 15 घायल

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच पथराव होने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने 20 को हिरासत में लिया है.

Stone pelting during procession in Kurnool
कुरनूल में जुलूस के दौरान पथराव

By

Published : Apr 17, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 8:40 PM IST

अमरावती : देश में सांप्रदायिक हिंसा की खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर में शनिवार रात हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच पथराव हो गया. पथराव में कम से कम 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर 20 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है.

देखें वीडियो.

बताया जाता है कुरनूल के होलागुंडा इलाके में हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया था. परेशानी तब शुरू हुई जब शाम को एक मस्जिद के सामने से जुलूस निकल रहा था. चूंकि यह मस्जिद में इफ्तार और नमाज का समय था, इसलिए नमाजियों ने जुलूस के दौरान तेज संगीत बजने पर आपत्ति जताई. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और दोनों गुटों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे तनावपूर्ण स्थिति हालात बन गए.

कुरनूल हिंसा पर एएनआई का ट्वीट.

हालांकि कुछ दूर चलने के बाद जुलूस के आयोजकों ने डीजे की आवाज तेज कर दी जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया और यह सुनिश्चित किया कि जुलूस मस्जिद से आगे बढ़े. एसपी ने कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है.

ये भी पढ़ें - जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार, भाजपा ने बताया साजिश


Last Updated : Apr 17, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details