दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uvagalam Padayatra : नारा लोकेश शुक्रवार से शुरू करेंगे 4000 किलोमीटर की पदयात्रा - Uvagalam Padayatra

तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश (TDP National General Secretary Nara Lokesh) की प्रस्तावित 4,000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुक्रवार से शुरू होगी. पुलिस ने इसके लिए अनुमति दे दी है.

TDP National General Secretary Nara Lokesh
तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश

By

Published : Jan 26, 2023, 10:27 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे और पार्टी महासचिव नारा लोकेश (TDP National General Secretary Nara Lokesh) की प्रस्तावित 4,000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा को अनुमति दे दी. पदयात्रा 27 जनवरी को चित्तूर जिले के कुप्पम से शुरू होने वाली है. चित्तूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिशांत रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने कुछ शर्तें लगाईं हैं, जो सभी सार्वजनिक समारोहों के लिए सामान्य हैं और पदयात्रा के लिए कोई विशेष शर्त नहीं लगाई गई है.

रेड्डी ने कहा, 'जब भी पदयात्रा एक नए निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो आयोजकों को संबंधित जिले की पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 'युवा गालम' (युवाओं की आवाज) नामक पदयात्रा का खाका इस तरह से तैयार किया गया है कि लोकेश कुप्पम से इच्छापुरम तक 400 दिनों में लगभग 125 निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचेंगे. आंध्र प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही तेदपा को इस पदयात्रा के जरिये जनता के उससे जुड़ने की उम्मीद है.

पार्टी को उम्मीद है कि 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में पदयात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और उसे फिर सत्ता में वापसी का मौका मिलेगा. पूर्व मंत्री लोकेश वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं और 2019 के चुनावों में मंगलागिरी विधानसभा क्षेत्र से हार गए थे.

ये भी पढ़ें -Bharat Jodo yatra in Ramban JK: जम्मू कश्मीर के रामबन में निकाली गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details