दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: पति ने गर्भवती पत्नी को लगवाया एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन

आंध्र प्रदेश के अमरावती में पत्नी से तलाक लेने की कोशिश का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने तलाक के लिए कोई बहाना न मिलने पर पत्नी को एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवा दिया.

HIV infected blood injection
एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन

By

Published : Dec 18, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:39 PM IST

अमरावती:आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक देने का बहाना खोजने के लिए एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया. ताडेपल्ली पुलिस ने एम. चरण को उसकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि एक झोलाछाप की मदद से उसने एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया था.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चरण उसे तलाक देने के लिए उचित बहाना ढूंढ रहा था और योजना के अनुसार वह उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. डॉक्टर ने उसे बताया गया कि इंजेक्शन गर्भावस्था के दौरान अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए था. उसने अपनी शिकायत में कहा कि एक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के दौरान, वह यह जानकर चौंक गई कि वह एचआईवी पॉजिटिव है.

पढ़ें:झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने किए रबिता पहाड़िन के कई टुकड़े!

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था और एक लड़के को जन्म देने के लिए जोर दे रहा था. मौजूदा समय में दंपति की एक बेटी है. पुलिस ने कहा कि वे आरोपी पति से पूछताछ कर रहे हैं और पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details