दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रोसैया का निधन - रोसैया का जन्म 4 जुलाई 1933 को वेमूर

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रोसैया का हैदराबाद स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. रोसैया का जन्म 4 जुलाई 1933 को वेमूर, गुंटूर जिले में हुआ था.

andhra pradesh former chief minister rosaiah passes away
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रोसैया का निधन

By

Published : Dec 4, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:32 AM IST

हैदराबाद: अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया. रोसैया 88 वर्ष के थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक निजी अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे. रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी. वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह तीन सितंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राव ने रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए. राव ने कहा कि दिवंगत नेता के परिजन के प्रति संवेदना जताई. तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- अमित शाह आज से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर, BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

रोसैया का हैदराबाद स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. रोसैया का जन्म 4 जुलाई 1933 को वेमूर, गुंटूर जिले में हुआ था. उन्होंने गुंटूर हिंदू कॉलेज में वाणिज्य की पढ़ाई की थी. स्वतंत्रता सेनानी और किसान नेता एनजी रंगा के शिष्य के रूप में उन्होंने गुंटूर जिले के निदुब्रोलू में राजनीति सीखा था.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details