नई दिल्ली : अमृतपाल सिंह रविवार को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस उसे लेकर वहां से बठिंडा जा रही है. जहां से उसे हवाई जहाज के माध्यम से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जायेगा. अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जायेगा. यह उच्च सुरक्षा वाला जेल है. इससे पहले उसके सहयोगियों और समर्थकों को भी इसी जेल में रखा गया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक वहां उनके समर्थक या सहयोगियों को एक-दूसरे या अन्य कैदियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
पुलिस ने 15 अप्रैल को अमृतपाल के करीबी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी. उनके अनुसार, जोगा सिंह अमृतपाल के सीधे संपर्क में था और उसने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में उसके लिए आश्रय और वाहनों की व्यवस्था भी की थी. जोगा सिंह ही 28 मार्च को अमृतपाल और उसके सहयोगी पापलप्रीत को वापस पंजाब ले आए थे. अमृतपाल के आठ सहयोगियों जिसमें उसके चाचा भी शामिल हैं, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है.
डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद दलजीत सिंह कलसी, पापलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल, वरिंदर सिंह जोहल, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, हरजीत सिंह (अमृतपाल के चाचा) , भगवंत सिंह और गुरिंदरपाल सिंह औजला पर एनएसए के तहत आरोप लगाए गए हैं.
पढ़ें : Amritpal Singh's Arrest Timeline : साजिश और कार्रवाई के पांच महीने, जानें कब क्या हुआ