चंडीगढ़:खालिस्तान समर्थकअमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हरियाणा पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमृतपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में चार दिन रुका था. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल शाहबाद कस्बे की सिद्धार्थ कॉलोनी में 19 से 22 मार्च तक ठहरा था. इस मामले में हरियाणा सीआईए पुलिस ने शाहबाद की एक महिला और लाडवा एसडीएम के रीडर हरजिंदर को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने दोनों को पंजाब पुलिस को हैंडओवर कर दिया है. गिरफ्तार महिला और एसडीएम के रीडर हरजिंदर दोनों भाई बहन बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल शाहबाद से यमुनानगर होता हुआ उत्तराखंड और फिर नेपाल भागने की फिराक में है. जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
केंद्रीय एजेंसियों की पंजाब की एजेंसियों से गुप्त बैठक: अमृतपाल मामले को लेकर राज्य और केंद्रीय एजेंसी आपस में कोआर्डिनेशन के साथ आगे बढ़ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब की इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ गुप्त बैठक की है. जिसमें पंजाब की जांच एजेंसियों ने अमृतपाल से संबंधित सारे दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को सौंप दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के ठिकाने से एक डिवाइस बरामद हुआ है. जिसमें उसके सीमा पार यानी आईएसआई के सदस्यों के साथ बातचीत की भी रिकॉर्डिंग है.