दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिग बी ने शेयर कीं कोलाज तस्वीरें, नातिन नव्या नवेली की नहीं रूक पाई हंसी - नव्या नंदा

हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में उनके कई अवतार दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ की यह पोस्ट इतनी आर्कषक है की सेलेब्स और फैंस तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

अभिनेता अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन

By

Published : Nov 21, 2021, 8:02 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनय और अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में उनके कई अवतार दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ की यह पोस्ट इतनी आर्कषक है की सेलेब्स और फैंस तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में वे कई अवतारों में नजर आ रहे हैं. बड़ी तस्वीर में वे पाउट फेस बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में वे सफेद रंग की दाढ़ी मूछों और चश्मा लगाए दिख रहे हैं. कभी वे हंसते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी वे फनी फेस बनाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'दिन एक देह एक रूप अनेक हैंडशेक हैंडशेक हैंडशेक' इस तस्वीर पर उनकी नातिन नव्या नंदा का रिएक्शन आया है जो अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं.

बिग बी ने शेयर किया था फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर

बीते दिन बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर शेयर किया था.'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन कैप्शन में लिखा था- मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!

बता दें कि 'बॉब बिस्वास' दिया अन्नापूर्णा घोष के निर्देशन में बनी फिल्म एक क्राइम ड्रामा है. जिसमें दर्शकों को लव एंगल देखने को मिलने वाला है. फिल्म में अभिषेक शाश्वत चटर्जी के रोल हैं और उनके अपोजिट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह है जो उनकी पत्नी के किरदार में देखी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:बिग बी ने शेयर किया 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर, लिखा- गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!

वर्क्र फंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में देखा गया था, उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना थे. आने वाले काम की बात करें तो वे अब 'झुंड'. 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:कंपनी ने नहीं हटाया एड तो अमिताभ बच्चन ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details