शिलांग :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अंतर राज्यीय सीमा विवादों और कोविड-19 मामलों में वृद्धि के विषय पर शनिवार को बैठक की है. एक अधिकारी ने बताया कि पाइनवुड होटल एनेक्सी में शाम छह बजे से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख बंद कमरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि शाह को पूर्वोत्तर राज्यों के बीच लंबे समय से चल रहे अंतर राज्यीय सीमा विवादों और कोविड की स्थिति की जानकारी दी गई. पूर्वोत्तर के कई राज्यों के बीच अंतर राज्यीय सीमा विवाद हैं. असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद के चलते हाल में हिंसा हो चुकी है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि भी सामने आ रही है.
गृहमंत्री अमित शाह नागरिक समाज के लोगों से करेंगे मुलाकात